कोरोना और लापरवाही

कोरोना और लापरवाही

आज पूरा विश्व जिस दौर से गुजर रहा है उससे उबरने के लिए हर इंसान को सहयोग करना होगा। कोरोना जैसे महामारी को हराने के लिए हम सबको जरूरी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। इसके बावजूद कुछ लोग जागरूकता की कमी और कुछ लोग लापरवाही से कोरोना गाइडलाइन्स को नजरअंदाज कर रहे हैं। जिसका खामियाजा उनके साथ-साथ उनके सगे-संबंधियों और बाकी लोगो को भी भुगतना पड़ सकता है।
कोरोना और लापरवाही
कोरोना और लापरवाही

अफसोस कि बात है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति लोग लापरवाही बरत रहे है।
   यह लापरवाही उन जगहो पर भी देखी जा रही है, जहां महामारी का प्रकोप अधिक है। 

कोरोना का बदला हुआ रूप पिछली बार के मुकाबले काफी घातक है, हर दिन मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या पूरे देश में 2.47 करोड़ पार कर गयी है। हालाँकि 2.08 करोड़ मरीज इस महामारी को हरा भी चुके है और स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं। 

सरकार ने संक्रमण के फैलाव रोकने के लिए जरूरी कदम उठाये हैं, लेकिन आम जनता की सहभागिता में उदासीनता भी जगह जगह देखने को मिल रही है। इस तरह की लापरवाही देश को फिर से लाकडाउन की तरफ ले जा सकती है।
 पिछले वर्ष हम इस विषाणु के आगे बिल्कुल बचें थे, परंतु अब हम इस अदृश्य शत्रु से परिचित भी हो चुके हैं, तथा अब हमारे पास तो दवा भी है।

लेकिन दवा लेने के बावजूद भी हम इस विषाणु के रडार पर रहेंगे, क्योंकि यह दवा हमारे अंदर लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है, न कि इस विषाणु को प्रवेश से रोकता है। इसलिए जरूरी है कि हम वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा दिये गए गाइडलाइन्स का पालन करते रहे तथा ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को कोरोना का टीका लेने के लिए जागरूक करे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url