सफलता का एकमात्र मंत्र
जीवन में सबका अपना अपना लक्ष्य होता है। लेकिन सफल वही होता है जो सही दिशा में अपनी पूरी क्षमता से कोशिश करता है।
भगवान से सबको बराबर शक्तियों के साथ धरती पे भेजा है इसलिए हमें कभी भी ऐसा नही सोचना चाहिए हम इतने मुश्किल काम नही कर सकते, ये हमसे नही हो सकता। दुनिया का इकलौता इंसान भी अगर किसी बहुत मुश्किल दिख रहा काम को करने में सफल हो जाता है, तो मेरा यकीन करो मेरे दोस्त, तुममे भी उस काम को कर दिखाने के लिए पर्याप्त क्षमता विद्यमान है।
जो लोग असफल हो जाते है, जिन्हें अपनी मंजिल नही मिल पाती, उनके पास हजार कारण होते है, यह बताने के लिए की हम क्यों असफल हो गए। लेकिन जो लोग सफल होते है उन्होंने खुद को कितना तराशा है इस बात पर आप गौर नही करते।
मेरी एक बात हमेेशा याद रखना, आपके पास संसाधन हमेशा सीमित रहेगा लेकिन आपकी मेहनत करने की क्षमता की कोई सीमा नही है। और सफ़ल भी वही होते है जो अपनी मजबूरियों से ऊपर उठकर अपने काम को अपना जुनून बना लेते हैं।
हमारे समाज मे आज ऐसे सैकड़ों इंसान मौजूद है जिन्होंने अपनी परिस्थितियों को मात देकर वो कर दिखाया जिसको आप कभी सपने में भी अपना लक्ष्य नही बना सकते। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका जीता जागता उदाहरण है।
अपनी परिस्थितियों का रोना रोते रहने का आदत आपको अपनी मंजिल से दूर ले जाता है लेकिन विषम परिस्थितियों में भी सही दिशा में प्रयास करते रहना आपको मंजिल के करीब ले जाता है।
आपकी परिस्थितियां भले ही आपके अनुकूल न हो लेकिन आपका अपने काम के प्रति जितना जुनून होगा वही निर्णायक बनेगा आपकी सफलता में।
आप अगर अपनी क्षमता का सौ प्रतिशत अपने काम मे देंगे तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता। कहा भी गया है, आप जिस चीज को सिद्दत से चाहो, उससे आपको मिलने में पूरी कायनात जुट जाती है।