लाल किताब से व्यापार में उन्नति के उपाय
लाल किताब ज्योतिष की एक प्राचीन पुस्तक है। इसमें जीवन की परेशानियों से छुटकारा पाने के अनेक उपाय बताये गए हैं, जो की काफी कारगर भी हैं। चाहे धन-दौलत की समस्या हो, रोग-व्याध से छुटकारा न मिल रहा हो, करियर या व्यापार में हानि की बात हो, लाल किताब इस तरह के सभी समस्याओं का सटीक समाधान देता है। लाल किताब में दिए गए उपाए विधिपूर्वक संपन्न करनी चाहिए। इससे आपकी सोई हुई किस्मत दुबारा जाग सकती है और हर क्षेत्र में सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी। तो, आज हम लाल किताब से व्यापार में उन्नति के उपाय को जानेंगे।
लाल किताब से व्यापार में उन्नति के उपाय
व्यापार में उन्नति पाने के लिए लाल किताब में अनेक उपाए बातये गए हैं। व्यापार में आ रही विभिन्न प्रकार की बाधाओं के समाधान के लिए लाल किताब में अलग-अलग उपायों को वर्णित किया गया है। उन्ही उपायों में से कुछ उपाए यहाँ आपको मिलेंगे।
१. अगर आपको व्यापार में लागत के अनुसार लाभ नहीं मिल पा रहा है। आप पूँजी तो लगाते हैं, साथ में अच्छी रणनीति के साथ पर्याप्त मेहनत भी करते हैं, लेकिन लाभ उम्मीद से काफी कम हो रही है। तो ऐसे में लाल किताब के अनुसार आपको गणेश भगवान् को प्रसन्न करने के उपाए करने चाहिए। प्रत्येक बुधवार गणेश जी की पूजा करने के बाद पीली वस्तओं, जैसे, पीला वस्त्र, चने का दाल, हल्दी इत्यादि का दान करें। गणेश जी की पीतल या सोने की मूर्ति बनवाकर अपने व्यापार स्थल पर रखें और नियमित पूजा करें।
२. अगर आपका अच्छा खासा चलता हुआ व्यापर अचानक रुक गया है तथा लगातार हानि हो रही है तो यह राहु दोष होने के लक्षण हो सकता है। ऐसी समस्या होने पर लाल किताब के अनुसार, मंगलवार के दिन अपने दूकान या व्यापार स्थल के आग्नेय कोण पर लाल कपड़े में जटायुक्त नारियल लपेटकर रख दें। 21 दिन बाद उस नारियल को कपड़ा सहित ले जाकर किसी नदी में प्रवाहित कर दे। इसके साथ ही, रविवार, मंगलवार या शनिवार के दिन हल्का नीला रंग का कपड़ा पहनें तथा दान भी करें। राहु का प्रिये रत्न गोमेद और लहसुनिया भी दान करना चाहिए।
३. यदि आपको यह एहसास हो हो रहा है की किसी ने जादू-टोना से आपके दूकान को बंधवा दिया है तो इसके लिए लाल किताब में यह टोटका वर्णित है :- शनिवार के दिन काले कपड़े में 21 काले उरद के दाने बाँदकर अपनी दूकान की चौखट पर लटका दें। सात दिन बाद अगले शनिवार को इसे उतारकर पीपल के पेड़ के नीचे समर्पित कर दें तथा उसकी जगह नयी पोटली लटका दें। यह प्रक्रिया लगातार ३ शनिवार तक दोहराएं। सभी जादू टोना समाप्त हो जायेंगे तथा दूकान चलने लगेगी।